एक स्टडी में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस चीन के वुहान से नौ महीने पहले स्पेन में कहीं पाया गया था। स्पेन के बार्सिलोना यूनिवर्सिटी में कोरोना वायरस पर शोधरत वैज्ञानिकों ने अपनी रिसर्च में यह दावा किया है। उनका कहना है कि कोरोना वायरस सबसे पहले चीन के वुहान शहर में नहीं, बल्कि स्पेन में पाया गया था। वैज्ञानिकों ने अपने शोध में कहा है कि स्पेन के सीवेज के पानी में मार्च 2019 में ही कोरोना वायरस की मौजूदगी पाई गई थी।